बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में हीमोफीलिया से पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों से वार्ता की गयी। वार्ता के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर समुचित उपचार एवं सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि हीमोफीलिया रोगियों के उपचार हेतु फैक्टर-8 दवा की उपलब्धता बहुत जरूरी है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को फैक्टर-8 दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने सम्बंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो उनके संज्ञान में लाया जाए, जिससे रोगियों का उपचार बिना अवरोध अच्छे से सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने उनके कार्यालय कक्ष में आये हीमोफीलिया रोगी बच्चों को चॉकलेट आदि का भी वितरण किया गया।