बदायूं। भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्त्वावधान में कछला स्थित मां भागीरथी गंगा तट पर स्थित दोनों ओर के कुष्ठाश्रमों में 105 कुष्ठ रोगियों को दैनिक उपयोग का सामान और पौष्टिक भोजन वितरित किया गया। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट टीम को रवाना किया। जिला मुख्यालय आयुक्त प्रेमपाल सिंह, महीपाल सिंह, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) मोहम्मद असरार ने कुष्ठाश्रम में कुष्ठ रोगियों को नहाने व कपड़े धोने का साबुन, चाय की पत्ती, पट्टियां आदि वस्तुएं प्रदान कीं। तजा बना गरमा गरम भोजन वितरण किया। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि सेवा वह साधना है जो दूसरों की खुशी और भलाई के लिए बिना स्वार्थ की जाती है। इसलिए हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा, सदा ईमान हो सेवा। यह जीवन को सुंदर बनाती है और मन को शांति देती है। इस मौके पर आईटी शमशाद हुसैन, नेत्रपाल आदि मौजूद रहे।