उझानी । नगर के पंखा रोड पर बिजली के तीन पोल नीचे से गलने कू कारण जर्जर है चुके हैं। तेज हवा आंधी आने या किसी आवारा गोवंशो द्वारा कभी भी गिर सकते हैं। मोहल्ले वालों की शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने इन पर गोर नहीं किया लगता है उन्हें किसी हादसे का इंतजार है। बताते हैं कि राजाराम हलवाई की दुकान से लेकर स्टेशन को मुडने वाले रैड तक तीन बिजली के पोल जर्जर अवस्था में है, नीचे से गले होने की वजह से कभी भी गिर सकते हैं। मोहल्ले के नीटू शर्मा, रामभरोसे लाल, भूरे, शिवेन्द्र, मंजीत आदि ने कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को कहा कि यह जर्जर पोल बदलवा दें। जिससे कोई हादसा ना हो। मगर किसी कर्मचारी ने इस पर गौर नहीं किया जबकि कुछ दिन पहले मोड़ पर बिजली के पोल में करेंट आने की भी सूचना आई थी।