बरेली। थाना भोजीपुरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 7 अगस्त को थाना भोजीपुरा में गैंग लीडर नरेश चन्द्र कश्यप उर्फ चीमा पुत्र खेमकरन निवासी संजयनगर थाना बारादरी हाल निवासी मार्डन विलेज थाना भोजीपुरा बरेली व उसके चार साथियों के विरुद्ध मु०अ०सं० 961/25 धारा 2(ख)(1)(2)/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी हेतु गठित टीम उप निरीक्षक विजयपाल सिंह, कॉन्स्टेबल लक्की सिंह, संजय सागर, सचिन कुमार, सोनू कोरी एवं उस्मान को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त ग्राम घुरसमसपुर रोड पर शमशान भूमि के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर सर्वेश पुत्र तोताराम, अमरपाल पुत्र तोताराम, दोनों निवासी ग्राम घुरसमसपुर थाना भोजीपुरा, और सूरज पुत्र रमेश निवासी ग्राम कमुआ मकरुका हाल निवासी ग्राम दोहना पीतमराय थाना भोजीपुरा, बरेली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पिछले दो वर्षों से एक संगठित गिरोह बनाकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों, रोटावेटर की चोरी तथा अवैध देशी शराब बनाने का कार्य कर रहे थे। लगभग एक वर्ष पूर्व भी उन्हें पुलिस ने अवैध सामान के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास: अभियुक्त सर्वेश के विरुद्ध थाना भोजीपुरा व देवरनियां में चोरी, अवैध शराब व धोखाधड़ी सहित 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी प्रकार अभियुक्त अमरपाल के विरुद्ध भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।