बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने दिनांक 26 सितंबर को खलील तिराहे जीआईसी ऑडिटोरियम के सामने हुई हिंसक घटना के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में भीड़ द्वारा पुलिस बल पर पथराव और फायरिंग की गई थी। थाना कोतवाली पर इस संबंध में विभिन्न धाराएं जैसे लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हनीफ पुत्र मोहम्मद नबी, निवासी ग्राम तिलियापुर थाना सीबीगंज, उम्र लगभग 30 वर्ष, और मोहम्मद जीशान रज़ा खाँ पुत्र हुसैन खाँ, निवासी बड़ा बाग विधौलिया थाना सीबीगंज, उम्र लगभग 25 वर्ष, के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद तौकीर रजा व नदीम खाँ के आह्वान पर एक भीड़ ने एकत्र होकर “गुस्ताखे नबी की शान में सर तन से जुदा” के नारे लगाए और रास्ते में कुमार टॉकीज के पास पुलिस द्वारा रोके जाने पर हिंसक हो गई। भीड़ ने एकराय होकर पुलिस पर पथराव व फायरिंग की, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों ने घटना के दिन भीड़ में शामिल होकर पुलिस बल पर हमला करने और सार्वजनिक शांति भंग करने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।