बिनावर।भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत थाने के बराबर में हुई। डीएपी खाद की किल्लत,मोहम्मदपुर बिहार के संपर्क मार्ग घटपुरी रेलवे स्टेशन से मोहम्मदपुर बिहार तक एक-एक फिट गड्ढे को लेकर नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं खरी खोटी प्रशासन को सुनाई। बरेली मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा डीएपी खाद गायब है खुलेआम कालाबाजारी जिला प्रशासन से कई बार गुहार कर चुके हैं परंतु डीएपी खाद किसानों को नहीं मिल रही है। आलू लगाने का समय आ गया है ।सरसों के फसल बगैर में डीएपी के किसानों को लगानी पड़ी । डीएपी खाद को लेकर बदायूं में करेंगे बड़ा आंदोलन 6 अक्टूबर मालवीय आवास गृह पर महात्मा टिकैत के जन्मदिन पर होगी रणनीति तय । इस अवसर पर सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष सलारपुर पप्पू सैफी ने बिनावर में बीच गांव से 33000 हजार की लाइन को तब्दील करने की मांग रखी। इस मौके पर जिला प्रचार मंत्री कल्लन मिया बृजपाल प्रजापति सुरेशवान ठाकुर कृष्ण पाल मेंसिंसाबिर हुसैन ठाकुर भंवर पाल सिंह ठाकुर नेत्रपाल सिंह तहसील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसर अली नन्हे राजपूत आदि मौजूद रहे।