बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जनपदवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया, वह आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। गांधी जी के विचार सदैव हमें सत्य और नैतिकता के पथ पर चलने की सीख देते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन आज भी प्रासंगिक है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सादगी, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का अनुकरणीय व अनुपम उदाहरण है। उनका नारा जय जवान, जय किसान आज भी देश की ताकत और आत्मनिर्भरता का मूल आधार है। उन्होंने जनपदवासियों से आह्वान किया कि इस अवसर पर हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे और समाज तथा राष्ट्र की प्रगति में योगदान देंगे व सत्य, शांति, सद्भाव एवं सेवा की भावना को अपनाते हुए एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनेंगे।