बदायूँ ।दातागंज तहसील के गाँव सैंजनी में भव्य दुर्गाजागरण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ग्रामवासियों नें रातभर एकासन पर बैठकर अपनी भक्ति का परिचय दिया। श्री दुर्गा कमेटी के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ माँ की अखंड ज्योति जलाकर किया गया। दातागंज विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजीव कुमार उर्फ बब्बू भैया ने माता महामाई के पूजन मे हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, माताओं बहिनो के लिए बहुत ही शुभ होता है नव दुर्गा का व्रत. पूरे नौ दिन तक उपवास रखकर अपने परिवार की खुशहाली के लिए माँ दुर्गा से प्रार्थना करती है माताए और बहिने।यह हमारी हिंदूआस्था के प्रतीक का ऐसा पर्व है जो पूरे नौ दिन तक मनाया जाता है. इस पर्व पर हम सभी को माताओं बहिनों के सम्मान करने और उनकी सुरक्षा करने का संक्ल्प लेना चाहिए. बरेली जिले के आँवला से पधारी दुर्गाजारण पार्टी के कलाकारों ने भव्य झाँकियों के साथ माता रानी की भेंटे और भजन अपने प्रस्तुतकर समां बाँध दिया. रातभर श्रृद्धालु भक्तिसागर में डुबकी लगाते रहे। आयोजन में ठाकुर अभय प्रताप सिंह, ठाकुर आशीष कुमार, राजा भैया तथा सोनू भैया सहित सभी भक्तगणों नें माता महामाई का पूजन कर विधायक श्री राजीव कुमार सिंह फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। आयोजन में माता रानी के सभी भक्तों का विशेष सहयोग रहा।भगवती भक्त तारा रानी की कथा के बाद आरती के साथ जागरण का विश्राम हुआ. भक्तों ने चना हलुवा का प्रसाद ग्रहण कर माता रानी से समृद्ध और सशक्त भारत बनाने की मन्नत माँगी।