बदायूं। सिविल लाइन थाने के आरिफपुर नवादा के लल्लू की पत्नी सविना ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह निहायत सीधी शरीफ पर्दा नशीन औरत है। 29 सितम्बर दोपहर 12:45 बजे गाँव के दानिश, अजर उद्दीन, शहजाद उद्दीन, नूर उद्दीन व नुजहत व शोएया निवासीगण आरिफपुर नवादा उसके परिवार बालों से पहले से रंजिश मानते चले आ रहे है। अपने-अपने हाथों में लाठी-डण्डे लेकर महिला के घर में में घुस आये और महिला को लाठी-डण्डों से पीटने लगें और महिला को वेइज्जत करने की नियत से उसके साथ अश्लील हरकतें की। कपड़े भी फाड़ दिये, घर में मौजूद पुत्र फैजान ने बचाना चाहा तो उसे भी मारापीटा और घर में ईंटे पत्थर फेंककर काफी तोड़ फोड की। शोर पर मोहल्ले के दाऊद मिया व बिल्लो व शाकिव व अन्य बहुत से लोग आ गये, जिन्होनें यह घटना देखी और महिला व उसके पुत्र को बचाया। मुल्जिमान आयन्दा देख लेने व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। महिला ने एसएसपी से हमलावरों के खिलाफ करवाई की मांग की है।