बदायूं। शहर के बिरुआबाडी मन्दिर के गीत भवन में कल रात दुर्गा पूजा महोत्सव में द्रोपदी देवी सरस्वती शिशु मंदिर की प्रतिभाशाली छात्रा श्रद्धा श्रीवास्तव, दिव्यांशी श्री वास्तव ने अपने मनमोहक भजन गायन से समस्त जनसमूह का मन जीत लिया। उनके स्वर में भक्ति और भाव की ऐसी गूंज थी कि पूरा पंडाल श्रद्धा और भक्ति में डूब गया। श्रद्धा,दिव्यांशी श्रीवास्तव ग्राम ऐभिया निवासी व वर्तमान में खेड़ा बुजुर्ग स्थित शीतला मंदिर के निकट रहने वाले श्री शिव कुमार श्रीवास्तव (अध्यापक) की सुपुत्री हैं। बचपन से ही उन्हें भजन, चौपाई और धार्मिक संगीत में विशेष रुचि रही है। वे छोटी उम्र से ही विभिन्न आयोजनों में भाग लेकर अपनी भक्ति प्रतिभा का प्रदर्शन करती रही हैं। इस दुर्गा पूजा महोत्सव में श्रद्धा ने माता रानी की स्तुति में ऐसा मधुर भजन प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। उनके सधे हुए सुर, स्पष्ट उच्चारण और आत्मीय भाव ने श्रोताओं को दिव्यता का अनुभव कराया।