बरेली। भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी बरेली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसानों का नेतृत्व जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने किया। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि माँगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो किसान अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होंगे। ज्ञापन में कहा गया कि नगर पंचायत शेरगढ़ के ग्राम मनुनगर स्थित गौशाला की जाँच कराई जाए। किसानों का आरोप है कि वहाँ पशुओं की सही संख्या और स्थिति स्पष्ट नहीं है। उन्होंने माँग की कि पशुओं की सूची सार्वजनिक रूप से बाहर लगाई जाए। किसानों ने बहेड़ी स्थित केसर शुगर मिल पर बकाया भुगतान को लेकर नाराज़गी जताई। यूनियन का कहना है कि लंबे समय से भुगतान अटका हुआ है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। प्रशासन से तत्काल बकाया दिलाने की माँग की गई। यूनियन ने नगर पंचायत शेरगढ़ में हर महीने हो रहे डीज़ल खर्च और उसके भुगतान की भी जाँच की माँग की। किसानों का कहना है कि रजिस्टर का मिलान किया जाए, तभी असलियत सामने आ पाएगी। ज्ञापन में हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। किसानों का कहना है कि बाढ़ से गरीब किसानों की फसलें और संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचा है। प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा दिलाने की अपील की गई। यूनियन ने जनपद में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई। किसानों का कहना है कि फसलें लगातार नष्ट हो रही हैं। प्रशासन से माँग की गई कि आवारा पशुओं को जल्द पकड़कर गौशालाओं में पहुँचाया जाए। भाकियू (महात्मा टिकैत) ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने माँगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन और अंततः अनिश्चितकालीन धरने पर उतरेगा।