एचपी इंटरनेशनल स्कूल में ‘दशहरा’ का भव्य आयोजन हुआ, बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया

बदायूँ। एचपी इंटरनेशनल स्कूल में विजयदशमी (दशहरा) का पर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। यह उत्सव स्कूल परिसर को भक्ति, संस्कृति और पौराणिक परंपराओं के रंगों से सराबोर कर गया, जहाँ विद्यार्थियों ने रामायण के दृश्यों को मंच पर जीवंत कर दिया। नवरात्रि के समापन के उपलक्ष्य में, विद्यालय की नन्ही छात्राओं को नौ देवियों के स्वरूप में सजाया गया। इस मनमोहक दृश्य के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसने उत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा रामायण का मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसने पूरे परिसर में एक भक्ति और संस्कृति का माहौल निर्मित कर दिया। मंचन में छात्रों ने इतनी सजीवता से पौराणिक परंपराओं को दर्शाया कि उपस्थित सभी लोगों की यादें ताज़ा हो गईं। कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया जब भगवान राम की घर वापसी का दृश्य मंचित किया गया। इस पर स्कूल के प्रबंधक गणों ने भगवान की पूजा-आरती की। इसके बाद, रावण दहन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसने विजयादशमी के वास्तविक संदेश—सत्य की असत्य पर विजय और अच्छाई की बुराई पर जीत—को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “दशहरा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे जीवन का मार्गदर्शन है। यह हमें बताता है कि चाहे बुराई कितनी ही बड़ी क्यों न हो, अंततः जीत सत्य और धर्म की ही होती है।” निदेशिका सेजल पटेल ने बच्चों को संस्कृति से जोड़ने के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल किताबों तक सीमित शिक्षा देना नहीं, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना भी है। आज के इस उत्सव ने बच्चों में भारतीय संस्कारों के प्रति नई ऊर्जा और आस्था का संचार किया है।” वहीं, प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह के आयोजनों से बच्चों में केवल आत्मविश्वास ही नहीं बढ़ता, बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति को करीब से जानने और उसका सम्मान करने का मौका भी मिलता है। हमारा प्रयास है कि बच्चे अपनी जड़ों से जुड़े रहें।” इस दौरान, एचपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन के निदेशक रजत पटेल, प्रधानाचार्य संदीप पांडे, एचपी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. रितिका चावला, तथा उप-प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह भव्य आयोजन एचपी इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षा के साथ संस्कारों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।