उझानी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरौल निवासी नन्हेलाल ने 31 अगस्त को पुलिस में सूचना दी कि मेरे घर में 30/31 की रात को अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर नकदी व जेबरात चोरी कर ली जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुयाना किया तथा पीड़ित व्यक्ति से लिखित में शिकायती पत्र देने की कही। पीड़ित व्यक्ति द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मु.अ.सं. 376/2025 धारा 305 (a) BNS बनाम अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच हेतु उपनिरीक्षक कपिल कुमार को सौप दिया । आज दिनाँक 30 -09-25 को थाना उझानी पुलिस द्वारा उक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना का झूठा होना पाया गया, जिसमें नन्हेलाल पुत्र वीरपाल द्वारा घटना को सनसनी बनाते हुए समाचार पत्रों में भी प्रकाशन कराया गया। इस सम्बन्ध में चोरी की जूठी सनसनी फैलाने वाले अभियुक्त नन्हेलाल पुत्र वीरपाल को थाना उझानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।