उझानी । शहर में मंगलवार दोपहर एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जिससे जहां भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली, वहीं मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक इस कदर जलभराव हुआ कि बारिश थमने के बावजूद एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। कुछ मोहल्लों में तो देर शाम तक पानी नहीं निकल सका। नाली की गंदगी सड़कों पर भर गई और कुछ घरों में भी पहुंच गई। जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। एकाएक शुरू हुई तेज बारिश ने कुछ देर में ही सड़कें व गलियां जलमग्न कर दीं। घण्टाघर मार्केट, स्टेशन रोड,पँखा रोड़, बाजार कला बाल्मीकि बस्ती,बिल्सी रोड, साहूकारा ,नगर पालिका परिषद आदि मोहल्लों में जबरदस्त जलभराव हुआ। जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हुई। मोहल्ला नझियाई बाबू पहलवान वाले गली में नाले का पानी पहुंच गया। यह नाला पहले से चोक है। स्थानीय नागरिक नाले की सफाई कराने की मांग करते रहे हैं। नागरिकों का आरोप है नाले की सफाई ठीक से न होने के कारण उन्हें बारिश में परेशानी उठानी पड़ती है। नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरीश कुमार तयगी ने बताया कि तेज बारिश के कारण पानी भरा था जो कुछ देर में निकल गया। स्थायी रूप से पानी भरा होने की सूचना नहीं है। बारिश से हुए जलभराव में मुख्य मार्ग व गलियां लबालब हो गई है । बरसात का पानी लोगों के घरों तक में घुस गया। जिससे लोगों को गंदे पानी व कीचड़ में घुसकर निकलना पड़ा। गलियों में लगातार पानी भरा रहने से लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका बनी है। लोगों ने जिलाधिकारी से तालाबों को कब्जे से मुक्त कराए जाने की मांग की है ।