बरेली। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग में नवरात्रि पर्व के चलते आज अष्टम दिवस माता महागौरी पूजन पर दुर्गा स्वरुप सभी नौ देवियों का विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह, राजेश कुमार शर्मा, रामकिशोर श्रीवास्तव, सतीश शर्मा, श्रीमती अलका नवीन, श्रीमती नीलम मिश्रा, श्रीमती प्रियंका यादव सहित सभी आचार्य परिवार ने रोली तिलक लगाकर चुनरी उड़ाकर एवं फल, गोला नारियल एवं दक्षिणा देकर पूजन किया। देवी स्वरूप धारण किए हुए सभी् स्वरुप साक्षात देवी के दर्शन को प्रकट कर रहे थे। प्रधानमंत्री के कन्या बचाओ प्रेरणा के अंतर्गत इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कन्या पूजन से ही देश की समृद्धि जीवित रह सकती है , हम सभी को इस नवरात्रि पर्व पर यह संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम कन्याओं का रक्षण, पोषण करेंगे । साथ ही इस तरह के आयोजन को करने के लिए सभी को प्रेरित किया जाएगा। सभी देविओं का पूजन के उपरांत मां दुर्गा की आरती कर चरण वंदना की गई। कन्या पूजन की उपरांत विद्यालय की सभी कन्याओं को फल वितरण किए गए। इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार एवं भैया बहनों ने सहभागिता की।