बदायूं में रॉयल एनफील्ड शोरूम ‘ओमकार मोटर्स’ ने दसवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई

बदायूं। प्रतिष्ठित मोटर साइकिल ब्रांड रॉयल एनफील्ड के अधिकृत डीलरशिप ओमकार मोटर्स ने आज सफलतापूर्वक अपने संचालन के 10 वर्ष पूरे होने की घोषणा की। पिछले एक दशक में, ओमकार मोटर्स ने न केवल रॉयल एनफील्ड के प्रति उत्साही लोगों को सेवा प्रदान की है, बल्कि शहर में शुद्ध मोटरसाइकिलिंग संस्कृति (Pure Motorcycling Culture) को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साल 2015 में अपनी विनम्र शुरुआत के बाद से, ओमकार मोटर्स ने बिक्री, सेवा और ग्राहकों के अटूट समर्थन के दम पर उत्कृष्टता का एक मजबूत रिकॉर्ड बनाया है। यह शोरूम रॉयल एनफील्ड के सभी मॉडलों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन रहा है और इसने हजारों राइडर्स को अपनी पसंदीदा मोटरसाइकिल खरीदने का सपना साकार करने में मदद की है। इस अवसर पर, ओमकार मोटर्स के मालिक अनिल कुमार गुप्ता ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ” ओमकार मोटर्स के लिए 10 साल पूरे करना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है।

यह हमारे ग्राहकों, हमारे समर्पित कर्मचारियों और रॉयल एनफील्ड के प्रति हमारे जुनून का प्रमाण है। हम अपने ग्राहकों के भरोसे और समर्थन के लिए दिल से आभारी हैं। हमारा लक्ष्य अगले दशक और उसके बाद भी बेहतरीन सेवा प्रदान करना और राइडिंग समुदाय को और मजबूत करना जारी रखना है।” 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, अनिल कुमार गुप्ता ने केक कटिंग करके सभी ग्राहकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया ‘ इस विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रॉयल एनफील्ड राइडर्स / ग्राहकों ने भाग लिया। ओमकार मोटर्स आने वाले वर्षों में भी रॉयल एनफील्ड के प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलों और उनके साथ जुड़े बेजोड़ राइडिंग अनुभव को अपने ग्राहकों तक पहुंचाना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर अमरीश यादव, निरोत्तम यादव, सचिन तोमर, महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता सह महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह, प्रबंधक कुमारी मारिया सैफी, वर्कशॉप प्रबंधक दिनेश शर्मा, मनोज यादव, अक्षय पांडेय ,विकास कुमार, शनि दीक्षित, सचिन कश्यप, रंजीत सिंह, श्याम यादव, संजय, हिमांशु, राजेश, नवीन मौर्य, विनय शर्मा, वैभव श्रोत्रिय, केशब, आलोक, राजेश कुमार, शिवम् कौशल, अंशु, आदि मौजूद रहे ।