बदायूं।अंडर 23 आयु वर्ग में बदायूं जनपद के संतोष यादव का चयन किया गया यूपीसीए के द्वारा आयोजित लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन के नियंत्रण में इंटर जोन अंडर 23 आयु वर्ग का 21 सितंबर को क्रिकेट ट्रायल मैच सेठ आनंदराम जयपुरिया स्पोर्ट्स गैलेक्सी लखनऊ में खेल गया ।जिसमें बरेली जोन के साथ सीतापुर बहराइच लखीमपुर और लखनऊ के खिलाड़ियों ने भाग लिया ।बदायूं संगठन के सचिव संतोष शर्मा ने जानकारी दी संतोष यादव मूल रूप से बदायूं जनपद के निवासी हैं ।उनके पिता रिटायर्ड फौजी हैं। यह तेज गति से गेंद फेंकते हैं 138 किलोमीटर की रफ्तार है। प्रारंभिक क्रिकेट कोचिंग बदायूं के साईं क्रिकेट अकादमी एसके मैदान से शुरू की अब यह जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। सूचना मिली कि बरेली जॉन से पीलीभीत शाहजहांपुर बरेली बदायूं से केवल एक ही क्रिकेट खिलाड़ी का चयन हुआ है। यह जानकारी यूपीसीए के सीनियर चेयरपर्सन करनल सीताराम जी ने दी उन्होंने बताया अंडर 23 आयु में प्रथम ट्रायल में यह पास हो गए हैं ।अब इनका अंतिम फाइनल क्रिकेट ट्रायल ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में खेला जाएगा संगठन के अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने खुलकर क्रिकेटरों की तारीफ की बदायूं में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है ।लेकिन संसाधन का अभाव है ।इस मौके पर अमरीश गोयल रविंद्र मोहन सक्सैना एमपी सिंह राहुल चौबे अखिलेश पांडे अंकुर रस्तोगी फिरोज खान अनिल गुप्ता खुशनवी अभय सक्सैना अभिषेक नितिन राजू आदि उपस्थित रहे।