उझानी पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे के पास क्रमिक अनशन 95वें दिन भी जारी

उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 95 वें दिन प्रातः 10:00 बजे गौरव सोलंकी, वेदपाल जाटव, भगवान दास जाटव ,राजाराम जाटव और चोब सिंह कश्यप क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 ,जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य और बदायूं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन , जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मुजाहिद रजा , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया।
धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं, संघर्ष समिति के सदस्यों और समस्त ग्राम वासियों ने तय किया सत्याग्रह ,धरना ,क्रमिक अनशन माननीय उच्च न्यायालय की अगली PIL की डेट 8 अक्टूबर 2025 तक चलता रहेगा डेट के बाद आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी, उन्होंने कहा कि अभी एक लड़ाई और लड़ी जाएगी जिसमें पिछले 21 सालों से किसानों की कई 100 बीघा जमीन नगर पालिका उझानी अपने शहर के दूषित पानी को प्रवाहित करने के लिए उपयोग कर रही है उसका किराया भी वैधानिक और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से गुजर कर नगर पालिका उझानी को देना पड़ेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर, एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने कहा कि ग्राम वासियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने जो निर्णय लिया है कांग्रेस पार्टी उनके निर्णय के साथ है और उनकी लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है ।धरना स्थल पर तेजेन्द्र पाल कश्यप शैलेंद्र कुमार सिंह, नेपाल सिंह सोलंकी, छोटेलाल, राज कपूर, धर्म सिंह, सनोज कुमार ,बलबीर सिंह वेदपाल ,रूपचंद, महेश कुमार ,दीपू सोलंकी, सुखराम ,श्याम बाबू अयोध्या लाल ,श्रीमती मुन्नी देवी लालाराम, नागेंद्र सिंह, हरबंस सिंह गौरव सोलंकी ,सिंटू कुमार, रणवीर वीरपाल ,रामलाल,आदि सैकड़ो ग्रामीण और कांग्रेसी उपस्थित रहे ।