बदायूं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में बदायूं क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंडर 14 आयु वर्ग में जनपद बदायूं में 27 सितंबर को एस .के .मैदान में समय 2:00pm बजे से क्रिकेट ट्रायल मैच खेला जाएगा ।संगठन सचिव संतोष बाबू शर्मा ने बताया कि सत्र 2025 में ऑनलाइन किए गए रजिस्ट्रेशन रसीद साथ लाए और आधार कार्ड एवं क्रिकेट किट साथ अवश्य लाए।अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने कहा इसी माध्यम से क्रिकेट खिलाड़ी अपना खेल प्रदर्शन से आगे बढ़ते हैं ।जनपद के कई युवा क्रिकेटर संगठन के द्वारा जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं ।इस मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। अमरीश गोयल रविंद्र मोहन सक्सैना एमपी सिंह राहुल चौबे राजेंद्र यादव अखिलेश पांडे फिरोज खान नईम अहमद जहीर खान अनिल गुप्ता अभय सक्सेना खुशनवी और अभिषेक कश्यप आदि उपस्थित रहे ।