बरेली। नवरात्रि पर्व पर धार्मिक समितियों एवं कुछेक क्लबों व होटलों में गरबा , डांडिया नाइट का आयोजन किया जाता है। इन आयोजनों में अमर्यादित परिधान, पर्व की भावना के विपरीत भोजन तथा विधर्मियों की भागीदारी के कारण अव्यवस्था व अराजकता का वातावरण बनने की आशंका जताई गई है। इसको लेकर अखण्ड भारत गौरव ट्रस्ट के संस्थापक / संरक्षक अनिल मुनि के नेतृत्व में जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी को सौंपा दिया। इसी संदर्भ में अखण्ड भारत गौरव ट्रस्ट ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कुछ महत्वपूर्ण मांगें रखीं। ट्रस्ट ने कहा कि गरबा पंडालों में केवल मर्यादित परिधान में ही प्रवेश दिया जाए। मांसाहार व मदिरा सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही गरबा/डांडिया हिंदू समुदाय का विशुद्ध धार्मिक आयोजन है, इसलिए पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश सुनिश्चित किया जाए और विधर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित हो।ट्रस्ट का कहना है कि धार्मिक शुचिता व सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए किसी भी आयोजन को अनुमति देते समय इन बिंदुओं को दृष्टिगत रखा जाना चाहिए।ज्ञापन के दौरान अनिल मुनि, राजगोपाल खट्टर, सुरेंद्र अग्रवाल लाला, राकेश कुमार सक्सेना, लवलीन कपूर, संजीव कुमार अवस्थी, कमल टंडन, निकेत शर्मा, प्रथमेश गुप्ता, कमल टंडन , निकेत शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।