बरेली। थाना बहेड़ी पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार, 19 सितम्बर को इंस्टाग्राम आईडी asif_up25 से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया था, जो वायरल होने पर पुलिस की निगाह में आया। जांच में यह आईडी आसिफ पुत्र साबिर, निवासी मौहल्ला नूरीनगर, मुडिया मोड़, बहेड़ी, उम्र करीब 35 वर्ष की निकली। मामले में थाना बहेड़ी पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी।मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी टीम ने उपनिरीक्षक शिवकुमार मिश्र, कांस्टेबल श्यामसुन्दर, नगेंद्र पाल सिंह और विशेष खोखर के साथ कार्यवाही करते हुए आरोपी को शनिवार देर रात करीब 9:50 बजे रोडवेज बस स्टैंड, कस्बा बहेड़ी से दबोच लिया।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर गलती की है और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया।पुलिस ने आरोपी को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया।