बरेली। वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा लगातार हो रहे उत्पीड़न के विरोध में सोमवार को बरेली बार एसोसिएशन ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो अधिवक्ता समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हरित और सचिव दीपक पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमलों और उत्पीड़न की घटनाओं से न्यायालय परिसरों का वातावरण तनावपूर्ण एवं अशांत हो गया है। इससे न केवल न्यायपालिका की गरिमा आहत हो रही है बल्कि विधि के शासन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज लंबे समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहा है, ताकि अधिवक्ताओं को संवैधानिक एवं कानूनी सुरक्षा मिल सके। यदि सरकार ने शीघ्र ही यह अधिनियम लागू नहीं किया और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की, तो अधिवक्ता समाज राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ने के लिए विवश होगा।एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि वाराणसी में तैनात दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ। साथ ही पूरे प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर अधिवक्ताओं में सुरक्षा, सम्मान और विश्वास की भावना बहाल की जाए। प्रदर्शन के दौरान कैलाश चंद्र गुप्ता , शेर सिंह गंगवार, अनुपम अग्रवाल, ललित कुमार सिंह , दीपक पाण्डेय, मोहम्मद नसीम सैफी, रोहित कुमार यादव , चमन आरा, जयपाल सिंह , गायत्री, आदित्य कुमार सक्सेना, अजय कुमार मौर्य , अमित सक्सेना, फिरोज मोहम्मद, दीप्ति सक्सेना, प्रेरणा मौर्य , मोहम्मद आमिर खान , पुनीत कुमार आर्य , कविता कुमारी, अमन अवस्थी , अमित कश्यप आदि मौजूद रहे।