बदायूं । मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नगला सालार का रहने वाला 25 वर्षीय आशीष की शादी लगभग 5 वर्ष पहले ज्योति के साथ हिंदू रीति रिवाज के चलते धूमधाम से हुई थी शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा तो बात मायके तक पहुंची मायके वाले भी आकर आशीष को धमकाते थे और अपनी ज्योति की सह लेते थे पत्नी और पति का विवाद कई बार थाने भी पहुंचा था लेकिन गांव के वरिष्ठ लोगों की राय से फैसला होता रहा कल सुबह के समय आशीष का साला यशपाल और उसका साढू टिंकू आशीष के घर आए और विवाद में दोनों ने आशीष को पीटा और जान से मारने की धमकी देकर चले गए जैसे तैसे आशीष की रात कटी और वह अपनी बेज्जती मन ही मन में महसूस करने लगा सुबह के समय आशीष ने अपने हाथ की कलाई पर साला अनेक पाल और साढू टिंकू को मारने की धमकी का नोट पेन से लिखकर गांव के जंगल में जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। राहगीरों की सूचना पर प्रजनन तुरंत जंगल में पहुंचे और पेड़ पर आशीष का शव लटका देख कोहराम मच गया उधर परिजनों की सूचना पर तुरंत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हथेली पर लिखे नोट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी