बॉडीबिल्डिंग में नईम खान उत्तर प्रदेश श्री एवं अशरफ बरेली श्री विजेता बने

बरेली। जिला फिटनेस एंड बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा बरेली श्री एवं उत्तर प्रदेश श्री बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में अशरफ को बरेली श्री जीतने पर इलेक्ट्रिकल स्कूटी एवं नईम खान उत्तर प्रदेश श्री विजेता को ट्रॉफी के साथ ही 11 हजार की नगद धनराशि दी गई। नेचुरल बॉडीबिल्डिंग पहली बार बरेली में हुई। बरेली श्री शरीर प्रतियोगिता के अलावा फिटनेस एवं उत्तर प्रदेश श्री प्रतियोगिता भी हुई । कार्यक्रम में आकर उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, बरेली के मेयर डॉ उमेश गौतम, पार्षद राजेश अग्रवाल ने भी प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाया । संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में हुई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के संबंध में अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि नेचुरल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें नेचुरल बॉडीबिल्डिंग पहली बार बरेली में हुई। बरेली श्री शरीर प्रतियोगिता के अलावा में फिटनेस एवं उत्तर प्रदेश श्री प्रतियोगिता भी हुई। एसोसिएशन ने बाबा क्लासिक बाबा हेल्थ क्लब द्वारा अशरूफ बरेली श्री जीतने वाले प्रतिभागी को इलेक्ट्रिकल स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दी गई। नईम खान उत्तर प्रदेश श्री विजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी के साथ ही 11 हजार की नगद धनराशि भी दी गई। । जिला बॉडीबिल्डिंग की प्रतियोगिता में संजय कम्युनिटी हाल में मुख्य अतिथि डॉ उमेश गौतम महापौर ने कहा कि उन्हें आज की युवा पीढ़ी को यदि राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचने के सपने को साकार करना है तो उसे अपने शरीर को स्वस्थ रखना परमावश्यक है। उन्होंने उक्त विचार साझा करते हुए जिला बॉडीबिल्डिंग संगठन द्वारा बाबा क्लासिक बरेली श्री एवं उत्तर प्रदेश श्री शरीर स्वस्थ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के अपने संबोधन में व्यक्त किए । प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए डॉ अरुण कुमार वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश ने प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के संबोधन में कहा कि हमारा शहर सदैव से बॉडीबिल्डिंग के खेल में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उदयीमान खिलाड़ियों को प्रतिस्थापित कर हमें गौरवान्वित करता रहा है। उन्होंने कहा कि बरेली के बॉडी बिल्डर ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे शहर को सदैव मान एवं सम्मान प्रदान किया है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता में पहली बार नेचुरल बॉडी बिल्डर को प्रतियोगिता में शामिल कर उन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहा है जो किसी भी प्रकार का अतिरिक्त सप्लीमेंट नहीं लेते हैं। आज भी प्रतियोगिता में विशेष रूप से डॉ उमेश गौतम को समाज शिरोमणि डॉ अरुण कुमार को समाज शिरोमणि पार्थ गौतम को बरेली गौरव, अनिल कुमार सक्सेना को समाज शिरोमणि गाजी मियां सकलेनी को समाज श्री, अलंकार अग्निहोत्री सिटी मजिस्ट्रेट का भी भी नागरिक अभिनंदन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक दल में संगठन के एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय शर्मा रायपुर छत्तीसगढ़ शिवराम थापा, जयपुर नेशनल जज आरिफ खान नेशनल जज राजस्थान, प्रदेश महामंत्री अल्ताफ अहमद एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ नजमुन नबी रहे। इस प्रतियोगिता के अन्य परिणाम इस प्रकार रहे। जीरो से 55 किलोग्राम में उत्तर प्रदेश में प्रथम, फैजान बरेली 55 से 60 किलोग्राम में प्रथम, 65 से 70 किलोग्राम में जफर सहारनपुर प्रथम 70 से 75 किलोग्राम में नईम खान प्रथम, 75 से 80 किलोग्राम में राहुल कुमार मेरठ प्रथम, 80 से 85 किलोग्राम वर्ग में स्वहले सहारनपुर प्रथम, 80 से 85 किलोग्राम वजन में जेड मोहम्मद मुज़फ़्फ़र नगर प्रथम रहे । इस प्रकार से विशाल बाल्मीक बरैली नेचुरल बॉडीबल्डिंग में बरैली हीरो रेंजर साइकिल दी गई श्री, नईम खान को उत्तर प्रदेश श्री घोषित किया गया। मसल्स मैन राहुल मेरठ, मोस्ट इंप्रूव्ड बॉडीबिल्डर जैद खान मुजफ्फरनगर, दुराचरण एवं धोखे से उत्तर प्रदेश श्री में बॉडीबिल्डिंग में खेलने वाले खिलाड़ी मोहित चोपड़ा को चतुर्थ स्थान प्राप्त होने पर उनका नाम निरस्त कर दिया गया l इस क्रम में बेस्ट फिजिक्स चैंपियनशिप राहुल मेरठ को बेस्ट पोज़र घोषित किया गया l पुरस्कार वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका नरेंद्र बाबू गुप्ता रेलवे द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया l प्रतियोगिता में विशेष रूप से संगठन के जनरल सेक्रेटरी विपिन बाबा (बाबा हेल्थ क्लब) ने सभी खिलाड़ियों व निर्णायक मंडल का व सभी महानगर वासियो का धन्यवाद ज्ञापित किया l प्रतियोगिता में विशेष रूप से परवेज मियां, सलीम अख्तर, शिवकुमार, संजय कुमार, अनुराग मिश्रा, सोनू, वशीम कुरैशी, व वशीम खान का बिशेष सहयोग रहा निर्भय सक्सेना