उझानी पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे दूषित नाले के किनारे के पास क्रमिक अनशन 91वें दिन भी जारी
उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 90 वें दिन प्रातः 10:00 बजे हेम सिंह जाटव ,ओमवीर जाटव, बेचेलाल जाटव ,हरी बाबू जाटव और भजनलाल जाटव क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 ,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन , जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौड़ , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व सचिव मुजाहिद रजा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज दोपहर बाद अनशनकारी धरना स्थल से उठकर उन खेतों की मेड़ों पर जाकर बैठे गये जहां पर की उनके फैसले होनी चाहिए वहां पर दूषित पानी भरे होने के कारण जल कुंभी उग रही है उन्होंने कहा कि जब इस संबंध में तहसील दिवस बदायूं में अधिकारियों से बात की गई तो प्रशासन अधिकारियों ने कहा कि किसानों को मुआवजा केवल आपदा में ही दिया जाता है परंतु नगर पालिका परिषद उझानी उनके खेतों का इस्तेमाल 20 साल से उझानी शहर का दूषित पानी प्रवाहित करने के लिए उपयोग कर रही है तो मुआवजा मिले ना मिले परंतु जिस किसान का खेत दूषित पानी से भरा हुआ है और उसके खेत में फसल की जगह जलकुंभी उग रही है तो उसका किराया तो नगर पालिका उझानी परिषद को इन किसानों को देना पड़ेगा इसकी लड़ाई भी वैधानिक और लोकतांत्रिक ढंग से लड़ी जाएगी धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव सिंह राठौर,जिला कांग्रेस पूर्वसचिव मुजाहिद रजा ने कहा कि जिन जिन किसानों के खेतों का 20 साल से नगर पालिका उझानी इस्तेमाल कर रही है उसका किराया दिलवाने की लिए लड़ाई कांग्रेस इन ग्राम वासियों के साथ लड़ेगी। धरना स्थल पर तेजेन्द्र पाल कश्यप कमल प्रताप सिंह , योगेंद्र सिंह सोलंकी, शैलेंद्र कुमार सिंह, नेपाल सिंह सोलंकी, अशोक सोलंकी गौरीशंकर जाटव ,सतीश जाटव शैलेंद्र कुमार सिंह ,अमित कुमार सिंह भगवान सिंह, प्रमोद, राजाराम ,विनोद कुमार सिंह ,धर्मजीत ,धर्मपाल छोटेलाल, शकुंतला, सुखराम, राजाराम हरी बाबू ,श्याम सुंदर, फकीरी सागर पातीराम ,अरुण कुमार सोलंकी, प्रेम शंकर मिश्र आदि सैकड़ो ग्रामीण और कांग्रेसी उपस्थित रहे ।




















































































