बरेली में ईपीएस-95 पेंशनर्स की बैठक, चार सूत्रीय मांगों को लेकर जताया रोष
बरेली। ईपीएस -95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल बरेली के अल्प पेंशनर्स के राष्ट्रीय संगठन की मासिक बैठक चार सूत्रीय मांगों 7500 रू पेंशन साथ में डीए , पति पत्नी को निशुल्क उपचार, पेंशन योजना से बंचित सदस्यों को 5000 रू मासिक गुजारा भत्ता और न्यूनतम पेंशन का लाभ दिया जाने को लेकर पुराने बस स्टेशन रोडवेज बरेली के प्रांगण में मंडल अध्यक्ष ओ पी शर्मा की अध्यक्षता में आम बैठक आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के मंडल अध्यक्ष ओ पी शर्मा ने कहा कि हमारी केन्द्र सरकार हम ईपीएस – 95 पेंशनर्स के अंशदान की ईपीएफओ कोष में पेंशनर्स की कई हजार करोड़ की जमा भारी धनराशि के ब्याज से बड़ी ही आसानी से केन्द्र सरकार कर सकती है जो कई बार के माननीय प्रधानमंत्री, केन्द्रीय श्रम मंत्री , वित्त मंत्री जी के दिये गए कोरे आश्वासनों के उपरांत ईपीएफओ की हठधर्मिता से अभी तक सरकार मांगों को पूरा नहीं कर रही है । बैठक में पेंशनर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेवाजी कर भयंकर रोष व्यक्त किया । बैठक में मंडल उपाध्यक्ष चिरंजीव गौड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने पूरे देश के सभी राज्यों में अनेक प्रकार के आंदोलन कर तथा बिभिन्न राजनीतिक दलों के माननीय सांसदों ने लोक सभा, राज्य सभा में जोरदारी से बड़ चढ़कर ईपीएस-95 पेंशनर्स के मुद्दे उठाकर देश की सोई हुई केंद्र सरकार को जगाने का बराबर काम कर रहे है । बैठक में बेचे लाल वर्मा मंडल उपाध्यक्ष द्वितीय ने कहा कि ईपीएस – 95 के अठहत्तर लाख पेंशनर्स का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाण्डर अशोक राऊत और राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह रजावत के नेतृत्व में अपनी चार सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु हर कुर्बानी को तैयार बैठे हैं, हमारे धैर्य का सब्र टूटता जा रहा है कई सौ पेंशनर्स प्रतिदिन स्वर्ग शिधार रहे हैं । छः वर्षों से अधिक समय से बराबर चल रहे बुलडाना महाराष्ट्र आन्दोलन को केंद्र सरकार मूकदर्शक बनकर देख रही है । बैठक में उमेश चन्द्र जौहरी मंडल महासचिव ने बरेली मंडल के बदायूँ, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बरेली के चारों जिलों से बिभिन्न विभागों से बड़ी संख्या में बैठक में आये पेंशनर्स सदस्यों का आभार व्यक्त किया । बैठक में तेज प्रकाश अरोरा, सुशील कुमार सक्सेना, सुल्तान मोहम्मद खान, सिया राम शाहू, शिव राज सिंह, आर के मिश्रा, मक्खन लाल, राजेश अवस्थी, शिव शंकर राय, मुनेन्द्र अवस्थी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । बैठक की अध्यक्षता ओ पी शर्मा मंडल अध्यक्ष ने और कुशल संचालन आर एस गुप्ता मंडल संगठन मंत्री ने किया।




















































































