मैच के बीच श्रीलंकाई स्टार को मिला सदमा, कोच जयसूर्या ने सुनाई पिता के निधन की खबर

अबू धाबी। एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बावजूद श्रीलंका टीम का माहौल गमगीन हो गया। टीम के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलालगे के पिता सुरंगा वेलालगे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह घटना तब हुई जब दुनिथ गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर थे और टीम के लिए खेल रहे थे। मैच खत्म होने के बाद कोच सनथ जयसूर्या ने उन्हें मैदान पर ही यह दुखद खबर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है।
मैच के बाद जयसूर्या ने दी खबर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीलंका के कोच और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या वेलालगे के पास आते हैं, उनके कंधे पर हाथ रखकर धीरे-धीरे उन्हें सांत्वना देते हैं और पिता के निधन की सूचना देते हैं। उस दौरान दुनिथ भावुक नजर आए। दुनिथ के पिता सुरंगा वेलालगे भी क्रिकेटर रहे थे। उन्होंने प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज की कप्तानी की थी। हालांकि उन्हें कभी श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला।
रसेल अर्नाल्ड का बयान
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रसेल अर्नाल्ड ने लाइव कहा, ‘दुनिथ वेलालगे के पिता, सुरंगा का अभी-अभी निधन हो गया। वे खुद भी क्रिकेटर थे और प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज की टीम के कप्तान रहे थे। जब मैं सेंट पीटर कॉलेज से खेलता था, तब वे कप्तान थे। यह बेहद दुखद है। खबर अभी-अभी दुनिथ को दी गई है। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। टीम का ड्रेसिंग रूम एक परिवार जैसा है। उम्मीद है कि यह घटना टीम को और मजबूत बनाएगी और सुपर-4 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’
मैच में वेलालगे का प्रदर्शन
अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में दुनिथ का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने चार ओवर में 49 रन दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल कर पाए। उन्हें एक ओवर में मोहम्मद नबी ने पांच छक्के जड़ दिए। नबी ने 22 गेंदों में 60 रनों की आतिशी पारी खेली। हालांकि, अफगानिस्तान की जोरदार कोशिश के बावजूद टीम मैच नहीं बचा सकी। श्रीलंका ने मैच जीत लिया और सुपर-4 में जगह बनाई। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुसल मेंडिस ने 52 गेंद में 74 रन की नाबाद पारी खेली।