बरेली। बरेली की राजनीति में भूचाल मचाते हुए आला हजरत हॉस्पिटल के मालिक और जाने-माने समाजसेवी डॉ. मोहम्मद फाज़िल अंसारी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर भीम आर्मी , आज़ाद समाज पार्टी ज्वाइन कर ली। शाम को आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद आला हजरत हॉस्पिटल पहुँचे और डॉ. अंसारी को नीला पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप भार्गव, आसपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील चितौड़, प्रदेश महासचिव एडवोकेट विकास बाबू, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अच्छन अंसारी और जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉ. फाज़िल अंसारी के जुड़ने से बरेली में समाजवादी पार्टी की पकड़ लगातार कमजोर होती नज़र आ रही है। उनकी मुस्लिम समाज में लोकप्रिय समाजसेवी छवि और जनसमर्थन अब पूरी तरह भीम आर्मी, आज़ाद समाज पार्टी के पाले में आ गया है। चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा बरेली में आजाद समाज पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। डॉ. फाज़िल अंसारी जैसे कद्दावर समाजसेवी का साथ मिलना हमारे आंदोलन को ऐतिहासिक मजबूती देगा।बरेली में उमड़े जनसैलाब और डॉ. अंसारी की ज्वाइनिंग ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले चुनावों में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी समाजवादी पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनने जा रही है।