बिल्सी । नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष फ़िल्म प्रदर्शन का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को इस अवसर पर प्रेरणादायी फ़िल्म “चलो जीते हैं” दिखाई गई, जिसे देशभर में युवाओं को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए सराहा जा रहा है। फ़िल्म में एक छोटे बच्चे की जीवन यात्रा और उसके समाज सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाया गया है। फ़िल्म का मुख्य संदेश यह है कि जीवन का सच्चा आनंद केवल अपने लिए जीने में नहीं, बल्कि दूसरों की भलाई और समाज की सेवा में है। इस दौरान विद्यार्थियों ने अत्यधिक उत्साह और ध्यानपूर्वक फ़िल्म का अवलोकन किया। विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में सकारात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और मानवीय मूल्यों को विकसित करने में सहायक होती हैं। विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रकार की प्रेरणादायी फ़िल्में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे फ़िल्म से मिलने वाले संदेशों को अपने जीवन में अपनाएँ और सदैव निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का संकल्प लें। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए और बताया कि फ़िल्म ने उन्हें जीवन के प्रति नई सोच और समाज सेवा के महत्व को समझने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |