बरेली। सर्व धर्म एकता समिति (रजि.) बरेली की ओर से सिविल लाइन में आयोजित समारोह में समाज में भाईचारे और सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की गई। इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा अध्यक्ष अंशु आर्या, स्वागत अध्यक्ष योगेश कुमार बंटी और भगवान वाल्मीकि सद्भावना मेले के अध्यक्ष मनोज थपलियाल का पगड़ी व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समिति अध्यक्ष डॉ. सरताज हुसैन नूरी ने कहा कि सभी धर्म बराबर हैं और हमें एक-दूसरे के पर्वों में शामिल होकर समाज में गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल कायम करनी चाहिए। वहीं महासचिव मोहम्मद दारा एडवोकेट ने कहा कि सभी धर्मों का आदर करना समिति की प्राथमिकता है और इसी सोच के साथ हम समाज में निःस्वार्थ भाव से काम कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन देवेश आर्या ने किया। इस दौरान अंशु आर्या ने समिति के सभी सदस्यों का पगड़ी व माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में डॉ. सरताज हुसैन नूरी, मीसम जैदी, मोहम्मद दारा एडवोकेट, मोहम्मद फारूक, विजय वाल्मीकि, पार्षद रंजीत कुमार, देवेश आर्या, एडवोकेट राहुल शर्मा, मोहम्मद इमरान, जियाउल मुस्तफा मोनू और जुहैब हुसैन मौजूद रहे।