बरेली । थाना बारादरी पुलिस ने सोशल मीडिया पर शासन-प्रशासन, पुलिस और नेताओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को राज कश्यप उर्फ अनुज निवासी संजय नगर ने अपनी फेसबुक आईडी से लाइव आकर वीडियो डाला था। इसमें उसने एक बैंक मैनेजर को गोली मारने की धमकी दी और कुख्यात अपराधियों गोल्डी बराड़ व लॉरेंस बिश्नोई का महिमामंडन किया। उसके खिलाफ थाना बारादरी में धारा 299/351(2) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को संजय नगर तिराहे से दबोच लिया। पूछताछ में राज कश्यप ने नशे की लत और कार लोन विवाद के चलते वीडियो बनाने की बात स्वीकार की। उसने ध्यान आकर्षित करने के लिए ही आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने की बात कबूली। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध अरविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा और कांस्टेबल आदित्य सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया है।