बरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण व प्रबुद्ध सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आईएमए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह एवं सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने किया। बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर 109 यूनिट रक्तदान किया। जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचती है बल्कि दाताओं के दिल की सेहत भी सुधरती है। सेवा पखवाड़े का उद्देश्य गरीब, शोषित और वंचित वर्ग तक पहुँचकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है। इसमें युवाओं की भागीदारी उनके राष्ट्र सेवा के संकल्प को दर्शाती है। नियमित रक्तदान से हृदय रोगों में भी सुधार आता है। जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को हमेशा असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर रहना चाहिए। यही पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, विधायक डॉ. एमपी आर्य, पवन शर्मा, प्रशांत पटेल, मुकेश राजपूत, अजय अरोरा, अविनाश शर्मा, निशांत गंगवार, मेघनाथ सिंह कठेरिया, वीरपाल गंगवार, निर्भय गुर्जर, अजय सक्सेना, चंचल गंगवार, तेजेश्वरी सिंह, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, नीरेंद्र सिंह राठौर, अभय चौहान, अंकित शुक्ला, राहुल साहू, डॉ. विमल भारद्वाज, शिवम शर्मा, सूरज राठौर, देवेंद्र तिवारी, हेमंत गंगवार, नीतीश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अजय वीर, कैलाश शर्मा, वेदप्रकाश पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।