हैदरी दल के सोशल मीडिया एकाउंट्स से फेक न्यूज और भड़काऊ पोस्ट फैलाने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार
बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हैदरी दल के नाम से संचालित एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए इसके मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी अकबर अली फेक न्यूज और भड़काऊ पोस्ट डालकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था।
हैदरी दल बरेली नामक विभिन्न सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने, महिलाओं की लज्जा भंग करने और समाज में अशांति फैलाने की गतिविधियों के मामले पहले से दर्ज थे। इस पर थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत था।
पुलिस जांच में पाया गया कि हैदरी दल के एकाउंट्स बंद कराए जाने के बाद भी ये एकाउंट्स दोबारा सक्रिय होकर फेक न्यूज और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर रहे थे 3 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया।
साइबर व सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने इन एकाउंट्स के संचालनकर्ता को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पास से ट्रैक किया। आरोपी की पहचान अकबर अली पुत्र इखलाक हुसैन, निवासी ग्राम अवाजीपुर, जनपद फतेहपुर (उप्र), हाल पता पटेल कॉलोनी थाना सौसर, जनपद पांढुर्ना मध्य प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने उसे बरेली से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अकबर अली ने कबूल किया कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता है और फेक न्यूज फैलाने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एकाउंट्स चलाता है। इनमें प्रमुख हैं इंस्टाग्राम , हैदरी दल ऑफिशियल , 35 हजार फॉलोवर है ,टीम हैदरी दल के 1350 फॉलोवर है राष्ट्रीय टीवी के , 144 फॉलोवर है।
आरोपी अन्य जगहों की घटनाओं के वीडियो उठाकर उन्हें एडिट करके झूठी खबर की तरह पेश करता था और समाज में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता था।
आरोपी के कब्जे से एक रियलमी मोबाइल बरामद किया गया, जिसके जरिए सभी आपत्तिजनक एकाउंट्स संचालित किए जा रहे थे।
गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध लव सिरोही , उपनिरीक्षक गुरमीत तौमर, कांस्टेबल राजन कुमार , कांस्टेबल निशांत मलिक मौजूद थे।













































































