बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाकर पिछड़े समाज का मान बढ़ाया है। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा पिछड़े वर्ग को सम्मान देने का कार्य किया है। राधाकृष्णन की नियुक्ति से पूरा पिछड़ा वर्ग आभारी है। राहुल गांधी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव ने पोस्ट में स्वयं को ब्रह्मा, विष्णु और महेश बताया है। जो व्यक्ति खुद को भगवान मानता है, वह सनातन संस्कृति के विपरीत आचरण करता है। यही वजह है कि इन नेताओं का जनाधार लगातार घट रहा है।जम्मू-कश्मीर में अशोक की लाट को खंडित करने की घटना पर भी उन्होंने कड़ा प्रहार किया और कहा कि हमारा लोकतंत्र ऐसी अनुमति कभी नहीं देता।