बदायूं। मदर एथीना स्कूल में आज ‘पोषण सप्ताह’ के अंतर्गत तीसरे दिन सत्या हाउस के विद्यार्थियों द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से स्वास्थ्यवर्धी भोज्य पदार्थों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत उनको जूस, फ्रूट सलाद एवं अंकुरित अनाजों के सेवन से होने वाले लाभों के विषय में बताया गया। इसके अलावा जंक फूड के अपनाने से स्वास्थ्य में होने वाले हानिकारक प्रभावों के विषय में भी जागरूक किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है जिसमें हमारे द्वारा किया गया भोजन अहम् भूमिका निभाता है। अतएव हमें वर्तमान में युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य लाभ के लिए संतुलित आहार अपनाए जाने के बारे में ज्ञान प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है।