श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, दहीहंडी उत्सव ने बढ़ाया उत्साह
बरेली। बाबूराम धर्मशाला शिवाजी मार्ग पर चल रहे श्री गणेश महोत्सव का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। भगवान गणपति बप्पा की शोभायात्रा और प्रतिमा विसर्जन के साथ शहर की गलियां “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंज उठीं। सात दिन से शहर के विभिन्न पंडालों में गणेश प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना के बाद सुबह विशेष हवन और अथर्वशीर्ष पाठ का समापन हुआ। महाआरती में बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए।दोपहर तीन बजे मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने गणेश प्रतिमा की आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। विशाल रथों पर सजी प्रतिमाएं और महाराष्ट्र के सांगली से आए 100 कलाकारों का बैंड मुंबई जैसा उत्सव लेकर आया। शोभायात्रा मार्ग पर व्यापारियों और समाजसेवियों ने गुलाल, फूल वर्षा और जलपान से स्वागत किया। सर्राफा बाजार आलमगीरीगंज , बड़ा बाजार, किला बाजार और साहूकारा में भव्य दहीहंडी उत्सव आयोजित हुआ। गोविंदाओं की टीमों ने मानव पिरामिड बनाकर हंडी फोड़ते ही जयकारों से माहौल गूंज उठा। हजारों श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए और भजनों व बैंड की धुन पर थिरके। इस गणेश महोत्सव शोभायात्रा में बरेली में अमन एवं चैन की हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम होती इस शोभायात्रा का मुस्लिम बिरादरी के लोग भी शामिल हुए पुष्प वर्षा की अमन कमेटी से नदीम इकबाल , पाकीज़ा , मनोज भारती उनकी टीम और पीस ऑफ इंडिया कमेटी की तरफ से मनमोहन तनेजा एवं नदीम इकबाल ने पुष्प वर्षा की । कुतुबखाना मनिहार वाले चौराहे पर पर करण शर्मा एवं उनकी टीम कुतुब खाना चौराहे पर नवनीत सिंह श्याम बाबा राजेश और उनकी टीम की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। सराफा मार्केट में व्यापारी नेता राजकुमार राजपूत विनोद वर्मा सर्राफ मनीष अग्रवाल सर्राफ उमेश परमार सर्राफ पंकज अग्रवाल सर्राफ रामकुमार सराफ संजीव अवतार अग्रवाल सर्राफ मनोज रस्तोगी अनमोल रस्तोगी सर्राफ की तरफ से भव्य स्वागत किया गया , बड़ा बाजार में गगन मेहरोत्रा व्यापारी नेता अरुण सिंह आशीष पटवा साहूकारा सराफा बाजार में अध्यक्ष महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल मिंटू राजीव अग्रवाल संजीव अग्रवाल पूर्व पार्षद महेश पंडित पूर्व पार्षद राजू मिश्रा पूर्व परिषद दिनेश अग्रवाल सर्राफ विकास अग्रवाल सर्राफ शोभित अग्रवाल लाला किला बाजार में व्यापारी नेता सुभाष गुप्ता वह उनकी पूरी टीम के साथ शोभा यात्रा का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा की। किला फाटक पर शोभायात्रा का समापन हुआ वहां से श्री गणेश प्रतिमा का रामगंगा तट पर जाकर विसर्जन किया गया। इस कार्यक्रम में नवनीत सिंह आशीष पटवा सुभाष गुप्ता वरुण अग्रवाल राम खंडेलवाल सारजेराव मराठा नानासाहेब मराठा विजय पाटिल प्रमोद पाटिल दशरथ मराठा अविनाश पाटील उमंग शंकरदार निमित्त गोयल मनोज वर्मा निखिलेश मिश्रा आदि लोगों शामिल रहे।













































































