बदायूँ । अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के अन्तर्गत खाद्यान्न के प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक का आयोजित की गई। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया तथा सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के अन्तर्गत खाद्यान्न के प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक दशा में लाभार्थियों को शत-प्रतिशत निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण करायें तथा उक्त व्यवस्था में जहां भी लीकेज की सम्भावना हो उसे खत्म किया जाये तथा विसंगतियों को दूर किया जाये ताकि शासन की मंशानुरूप पारदर्शी वितरण व्यवस्था को सुदढतापुर्वक लागू किया जा सकें। बैठक में उपस्थित परिवहन ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि वह अनुमन्य वाहनों का उपयोग करते हुये उचितदर दुकानों तक निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न पहुंचवायें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस अवसर पर डा0 मोहन झा, ए0सी0एम0ओ0, वीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सुशील कुमार, डी0पी0ओ0, मण्डलायुक्त के स्तर से नामित मा0 सदस्य के0बी0गुप्ता एवं अजय पाराशरी सहित, समस्त आपूर्ति स्टाफ, विपणन शाखा से प्रेषण प्रभारी, उचितदर विक्रेताओं के प्रतिनिधि एवं समस्त सिंगल स्टेज परिवहन ठेकेदार उपस्थित रहे।