निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार ने कर कराई अपनी भी जांच = शिविर मे 250 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दी दवाएं

बरेली। एक गूंज सेवा समिति की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार ने फीता काटकर किया और अपनी भी जांच कराई। इस शिविर में करीब 250 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वीर सावरकर नगर में निशुल्क जांच शिविर में मरीजों की जांच में ब्लड शुगर, एच बी एवन सी, ईसीजी, कार्डियक डायबिटिक और बीएमडी जैसी महत्वपूर्ण मेडिकल जांचें शामिल थीं। मरीजों को न केवल मुफ्त जांच की सुविधा मिली, बल्कि आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर उद्घाटन अवसर पर सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि गूंज सेवा समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एक सराहनीय पहल है। उन्होंने संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। संस्था के संरक्षक डॉ. रवि शरण सिंह चौहान और इंजीनियर ए.के. सिंह ने बताया कि समिति समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करती रही है और भविष्य में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है। उनका कहना था कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने कहा कि समाज सेवा सर्वोपरि है। संस्था ने यह अभियान शुरू किया है और इसे लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था जरूरतमंदों तक पहुंचकर समाज सेवा के कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि संस्था हमेशा आमजन के हित में काम करती रही है और आगे भी जरूरतमंदों की मदद करती रहेगी।शिविर में लोगों ने समिति द्वारा किए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन लगातार होते रहेंगे। इस अवसर पर संरक्षक डॉ रवि शरण सिंह चौहान, संरक्षक इंजीनियर ए के सिंह, प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर), सुधीर शर्मा श्रोत्रिय , डॉ. यू के दीक्षित, डॉ. बी आर गंगवार, विपुलव गौरव , अर्चना सिंह, रवि पटेल, शोभित अग्रवाल, मोहिनी वर्मा, सपना गुप्ता, शिखा सक्सेना, ईशा कालरा, राजीव कश्यप, सुखबीर सिंह, राजेंद्र कुमार, आलोक सिंह, पुष्पा शाक्य, सृष्टि, रवि मौर्य, विशाल सिंह, पारस सिंह, भविष्य वर्मा मौजूद रहे। निर्भय सक्सेना