सम ने कराया फील गुड, सुबह-सुबह मनाली बन गया मुरादाबाद

मुरादाबाद।   नए साल की सुबह शहरवासियों को फीड गुड कराने वाली रही। घने कोहरे के बीच दिन की शुरुआत ऐसी हुई जैसे मनाली की सर्दी मुरादाबाद चली आई हो। ठंडी सुबह में पारा लुढ़क कर 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया तो अधिकतम तापमान महज 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, 11 बजे के बाद कोहरा छंटना शुरू हुआ और धूप निकलने के आसार भी दिखने लगे, जिससे गुलाबी सर्दी का भी आगाज होता दिखाई दिया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन भर ठंड का अहसास होता रहेगा। लेकिन, शाम होते ही पारा फिर से नीचे गिरना शुरू होगा। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंडक का अहसास हाेने लगा है। तीन दिन से पड़ रहे कोहरे के कारण तापमान भी नीचे गिर रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी के अनुसार साल का पहला दिन भी ठंडक भरा रहा। सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता महज तीन से चार मीटर ही रही। लेकिन, जैसे-जैसे दिन खिलना शुरू हुआ कोहरा भी छंटने लगा। हालांकि, गलन के कारण लोग अलाव तापते नजर आए। जिला मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी निसार अहमद के अनुसार दोपहर में लोगों को कुछ राहत मिलेगी। लेकिन, शाम से ठंड फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगी। शनिवार और रविवार को बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं।

11 बजे के बाद नया साल मनाने निकले लोग

कड़ाके की ठंड के कारण सुबह नए साल का जश्न भी देरी से शुरू हुआ। सुबह लोग देर तक रजाई में दुबके रहे। लेकिन, जैसे ही ठंडक कम हुई लोग घरों से बाहर निकले और सड़कों पर युवाओं की टोली दिखाई देनी शुरू हो गई। इस बार पहले की तरह उल्‍लास नहीं रहा लेकिन लोगों ने अपने-अपने तरीके से लोगों को नव वर्ष की बधाई दी। 

You may have missed