बदायूं.।आज श्री हर मिलाप सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के प्रमुख डॉक्टर एम. एस.खान (नेत्र प्रशिक्षण अधिकारी) एवं डॉक्टर इत्तेफाक हुसैन (दंत विशेषज्ञ )ने बच्चों के दांतो का निरीक्षण किया एवं बच्चों की आंखों की जांच की और जिन बच्चों की आंखें कमजोर थी उनका सुझाव दिए और बच्चों को यह बताया कि स्क्रीन लाइट से आपकी आंखों के लिए किस प्रकार नुकसान होता है वह स्क्रीन लाइट टीवी की भी होती है मोबाइल की भी होती है तो हमें टीवी भी एक लिमिटेड दूरी से देखनी चाहिए और मोबाइल का इस्तेमाल छोटे बच्चों को बिल्कुल नहीं करना चाहिए और बच्चों ने इस चीज को बहुत अच्छे से समझा और डॉक्टर अंकल से प्रॉमिस करके कहा आज से हम मोबाइल नहीं देखेंगे नन्हे मासूम चेहरे खिल उठे जब डॉक्टर ने बहुत ही प्यार के साथ उन बच्चों की आंखों का चेकअप किया और दांत दिखाते समय डॉक्टर ने हमारे विद्यालय के बच्चों की बहुत ही भरपूर प्रशंसा की कि आपके विद्यालय के बच्चे बहुत ही स्वस्थ है और ज्यादातर बच्चों के दांत बहुत ही क्लीन थे जिसके लिए डॉक्टर ने बहुत ही अधिक प्रशंसा की । विद्यालय के प्रबंधक डी के चड्ढा जी एवं अध्यक्ष सुषमा ने पुष्पो द्वारा डॉक्टरों का स्वागत किया एवं उनका धन्यवाद व्यक्त किया. विद्यालय की प्रधानाचार्य दिव्या जी ने डॉक्टरस को धन्यवाद दिया कि आपने अपना बहुमूल्य समय देकर हमारे विद्यालय के बच्चों काे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी . इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में शालिका गुप्ता, उमंग गुप्ता, सुधा वैश्य, आशा शर्मा नित्या सैनी आदि अध्यापिकाओं ने अपना विशेष सहयोग दिया।