बदायूं में मनरेगा कार्यों में लाखों का घोटाला, प्रधान व मेट समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज

Screenshot 2025-08-30 191612
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूँ।प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/उपायुक्त मनरेगा अखिलेश कुमार चौबे ने बताया कि ग्राम पंचायत अलापुर भोला भज्जू, विकास खण्ड म्याऊँ में 02 कार्यों पर पुनः भुगतान कराये जाने की शिकायत जिलाधिकारी को प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी, बदायूँ के निर्देशानुसार उपायुक्त मनरेगा द्वारा गत शनिवार को विकास खण्ड म्याऊं की ग्राम पंचायत अलापुर भोला भज्जू का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मनीष वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड म्याऊँ, मो० आरिफ, सहायक अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, बदायूँ, मुनेन्द्र पाल सिंह तकनीकी सहायक, ग्राम प्रधान पुत्र अमित कुमार व अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत अलापुर भोला भज्जू में कराये गये अलापुर मुख्य मे नवादा रोड से कटिया रोड तक पटरी पर मि० कार्य का निरीक्षणः- कार्य की प्रशासनिक / वित्तीय स्वीकृति 112695/-रू0 दिनांक 30.03.2025, कार्य की तकनीकी स्वीकृति 112695/-रू० दिनांक 29.03.2025, कार्य की लागत 377875/-रू0, कार्य की लम्बाई 02 कि०मी० है व भुगतान की गई धनराशि 105336/-रू0 है। उक्त कार्य पर दिनांक 19.07.2025 से 01.08.2025 तक मस्टररोल संख्या 2408 से अख्या 2411 तक 04 मस्टररोल जारी कर 418 मानव दिवस सृजित कर भुगतान किया गया है। मौके पर दोनों तरफ की पटरियों पर झाड़ी / घास कटान कर मिटटी डाली गई है तथा कार्य वर्तमान में पूर्ण है परन्तु दोनों साईड से पटरियों का कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त टी०ए० द्वारा केवल एक साईड की एम०बी० की गई है तथा पुनः दिनांक 21.08.2025 को 76 श्रमिकों का मस्टररोल जारी कर दिनांक 21-08-2025 से दिनांक 23-08-2025 को प्रतिदिन 76 श्रमिकों की उपस्थिति महिला मेट श्रीमती सुरभि देवी द्वारा दर्ज की गयी है। मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया कि 03 दिनों में श्रमिकों द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है। स्थल पर 03 दिवसों (दिनांक 21.08.2025, 22.08.2025 एवं 23.08.2025) को कार्य कराये जाने के कोई प्रमाण नहीं पाये गये। दिनांक 23.08.2025 को कोई श्रमिक कार्य करता नहीं पाया गया। इस प्रकार दिनांक 21.08.2025 से दिनांक 23.08.2025 तक 228 मानव दिवसों की धनराशि रू-57456/- के अनियमित भुगतान का प्रयास किया गया। इस कूटरचित साजिश के तहत रू0-57456/- की अनियमित उपस्थिति अंकित किये जाने हेतु सम्बन्धित महिला मेट की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति के निर्देश दिये गये तथा सम्बन्धित ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक को चेतावनी जारी करने के निर्देश अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिये गये। ग्राम पंचायत अलापुर भोला भज्जू में अलापुर मुख्य मार्ग से ककराला संपर्क मार्ग तक पटरी पर मिट्टी कार्य :-इस कार्य की प्रशासनिक / वित्तीय स्वीकृति 112694/- रू0 दिनांक 30.03.2025, तकनीकी स्वीकृति 112694/- रू0 दिनांक 29.03.2025, कार्य की लागत रू0 774373/-रू०, कार्य की लम्बाई 04.500 कि०मी०, भुगतान की गई धनराशि 110124/-रू0 है। उक्त कार्य पर दिनांक 19.07.2025 से 01.08.2025 तक मस्टर रोल संख्या 2415 से 2418 तक 04 मस्टर रोल जारी किए गए हैं और 437 मानव दिवस सृजित कर भुगतान किया जा चुका है। उक्त कार्य पर दिनांक 19.07.2025 से दिनांक 01.08.2025 तक 04 मस्टर रोल संख्या 2415, 2416, 2417, 2418 जारी किये गये, जिसके सापेक्ष 38 श्रमिकों के 437 मानव दिवस सृजित किये गये तथा रू. 110124/-रू0 का भुगतान किया गया। जांच में पाया गया कि इस मार्ग पर पटरियों पर कोई कार्य नहीं किया गया है, जिसके लिए फर्जी एन.एम.एम.एस. के लिए सम्बन्धित महिला मेट की सेवायें तत्कालप्रभाव से समाप्त करने के निर्देश दिये गये तथा मनरेगा शासनादेश संख्या 1001 दिनांक 21 सितम्बर 2008 के प्रस्तर 2ः5ः9 (1) अ में वर्णित व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति से 33.33-33.33 समान प्रतिशत के अनुपात में 110124/- रू० (एक लाख दस हजार एक सौ चौबीस) की वसूली की जाए तथा खण्ड विकास अधिकारी, म्याऊँ को इस धनराशि को मनरेगा राज्य खाते में जमा कराकर तीन दिन के भीतर मनरेगा प्रकोष्ठ, बदायूं को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। पत्रावली के अवलोकन से स्पष्ट हुआ है कि सुरभि देवी, मेट, अनीता देवी, ग्राम प्रधान व नौशी परवीन, सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा उक्त धनराशि अंकन रू0 110124/- (एक लाख दस हजार एक सौ चौबीस) के अनियमित भुगतान के मांग पत्र पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किये गये हैं। इस कार्य पर श्रमिकों को अंकन रू0 110124/- (एक लाख दस हजार एक सौ चौबीस) के भुगतान हेतु मुनेन्द्रपाल, तकनीकी सहायक के द्वारा एम०बी० की गयी है तथा विनोद कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) के द्वारा मौके पर जाकर कार्य का भौतिक सत्यापन करते हुए कार्य सन्तोषजनक पाये जाने के उपरान्त एम०आई०एस० फीडिंग कराने की संस्तुति की गई है। इस प्रकार स्पष्ट है कि सुरभि देवी, मेट, अनीता देवी, ग्राम प्रधान, नौशी परवीन, सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी, मुनेन्द्रपाल, तकनीकी सहायक एवं विनोद कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) अंकन रू० 110124/- (एक लाख दस हजार एक सौ चौबीस) के अनियमित भुगतान के दोषी हैं। उक्त कार्रवाई के अतिरिक्त निम्न कार्रवाई का जिलाधिकारी बदायूँ द्वारा अनुमोदन दिया गया। सुरभि देवी, मेट, अनीता देवी, ग्राम प्रधान, नौशी परवीन, सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी, मुनेन्द्र पाल, तकनीकी सहायक एवं विनोद कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) के विरूद्ध सम्बन्धित थाने में खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा के माध्यम से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराना। अनीता, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अलापुर पट्टी भोला भज्जू की प्रधान को पंचायती राज अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में कारण बताओ नोटिस निर्गत करना। नौशी परवीन, सचिव/ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित करना। मुनेन्द्र पाल, तकनीकी सहायक को सेवा शर्तों के अनुरूप सेवा से पृथक करना। विनोद कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) को सेवा शर्तों के अनुरूप सेवा से पृथक करना।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights