भोलाधाम के गणेश पंडाल में विश्व कल्याण के लिए हुआ भगवान गणपति का विवाह

बदायूं। श्री गणेश सेवा मंडल के तत्वावधान में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर भोला धाम में चल रही कथा में व्यास राध्या भारद्वाज ने बताया कि इस विश्व के कल्याण के लिए भगवान गणपति का विवाह ब्रह्मा जी की मानस पुत्रियां रिद्धि एवं सिद्धि के साथ हुआ । उन्होंने बताया कि जो भी भक्त भगवान गणेश की सच्चे मन से पूजन आराधना करते हैं उसके घर में रिद्धि एवं सिद्धि का वास होता है । भगवान गणपति देवताओं में प्रथम है इसलिए सभी देवताओं का आशीर्वाद भगवान गणेश के पूजन से प्राप्त होता है । कथा को आगे बढ़ाते हुए व्यास ने बताया कि भगवान गणेश के रिद्धि सिद्धि से दो पुत्र हुए जिनका नाम शुभ एवं लाभ है । इस कारण भगवान गणेश का विवाह जगत के मंगल के लिए हुआ क्योंकि जिस घर में भगवान गणेश की पूजा आराधना होती है उसे घर में कभी भी कोई परेशानी नहीं आती उसके कार्य में कोई विघ्न नहीं होता इस कारण गणपति को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है । आज भोलाधाम में विशाल बैण्ड बाजो से सजी भगवान गणेश की बारात आकर्षण का केंद्र रही । मंडल की ओर से आज एक मनमोहक झांकी भगवान गणेश और रिद्धि सिद्धि का विवाह के रूप में प्रस्तुत की गई पूरा पंडाल एक मंडप के रूप में परिवर्तित हो गया और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सभी देवी देवताओं की उपस्थिति में भगवान गणेश का विवाह सम्पन्न हो रहा है । सभी ने खूब बधाइयां दी और भगवान गणेश और रिद्धि सिद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया । साध्वी जी के साथ आए कलाकारों ने अपने सुमधुर कंठ से सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी । कमेटी की ओर से बताया गया कि कल 31 अगस्त को सायं 08: 00 बजे राधा अष्टमी के पावन पर्व पर 56 भोग का एक विशेष आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी शहर वासियों से अपील की गई है कि वह इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में अवश्य पधारे तथा कल कथा का पंचम एवं अंतिम दिवस भी है जिसमें कथा को विश्राम एवं व्यास पूजन किया जाएगा । आज के प्रसाद की व्यवस्था आमोद चाणक्य की तरफ से की गई।
आज के कार्यक्रम में राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र वार्ष्णेय, सुनील वार्ष्णेय , सुनील गुप्ता , नितिन अग्रवाल, मनोज वैश्य, चंद्रप्रकाश गुप्ता , राहुल राठौर , संतोष गुप्ता, शिव कुमार वर्मा , राकेश गुलाटी , नितेश वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता , अवनेश साहू , मुदित कुमार , प्रमिला गुप्ता, दीपमाला गोयल , कृष्णा कश्यप, सरोज यादव , इंदू सक्सेना, अर्चना गुप्ता , सीमा राठौर , पूजा राठौर , अनीता गुप्ता , राजकुमारी गुप्ता , नीरू गुप्ता, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।