बदायूँ। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल बदायूं द्वारा ग्राम पंचायतों में गठित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री के रूप में खेल किट का वितरण मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता तथा प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे द्वारा विकास भवन बदायूं के सभागार में किया गया। सदर विधायक द्वारा सभी मंगल दलों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में खेल सामग्री से सभी बच्चों को खिलवाने तथा स्वस्थ रखने की आशा व्यक्त की तथा सरकार की नीतियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने में सहयोग देने की भी आशा व्यक्त की। भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा खेल दिवस के अवसर पर आगामी सांसद खेल प्रतियोगिताओ हेतु पोर्टल के उद्घाटन पर समस्त मंगल दलों को अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराकर 10 विधाओं जैसे कब्बड्डी,बॉलीबॉल,खो खो आदि में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकार हरि प्रेम, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रंजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व मंगल दल सदस्य मौजूद रहे।