बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने अपना नाम और धर्म छिपाकर युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और बार-बार दुष्कर्म किया। सच्चाई उजागर होने पर जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने इंकार कर दिया। पीड़िता मूल रूप से पीलीभीत की रहने वाली है और बरेली में किराए पर रहकर एक कैफे में काम करती थी। कैफे मालिक आलम, निवासी हाफिजगंज, ने खुद को प्रेम सिंह बताकर युवती से दोस्ती की। उसने अविवाहित होने का झांसा दिया और शादी का वादा कर युवती से संबंध बनाए। आरोप है कि इस दौरान पीड़िता कई बार गर्भवती हुई, लेकिन आरोपी ने उसे जबरन गर्भपात के लिए मजबूर किया। बाद में पता चला कि आलम शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। शादी की बात करने पर आरोपी और उसके परिजनों ने युवती को धमकाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।