बरेली । बरेली के साहित्यकार साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा के साहित्यिक सम्मानों की श्रंखला में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ने जा रही है । हरियाणा की प्रमुख साहित्यिक संस्था निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति सुरेश बाबू मिश्रा को निर्मला हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान से अलंकृत करेगी। समिति के महासचिव डाॅ अशोक कुमार मंगलेश द्वारा निर्गत सम्मान सूची के अनुसार सुरेश बाबू मिश्रा का चयन हरियाणा के इस प्रतिष्ठित साहित्यिक सम्मान के लिए किया गया है । इस सम्मान सूची में देश के 26 प्रतिष्ठित साहित्यकारों के नाम सम्मिलित हैं । समिति द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र के अनुसार सुरेश बाबू मिश्रा को 7 सितम्बर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र महानगर के रामस्वरूप सभागार में आयोजित होने बाले सम्मान समारोह में निर्मला हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान से विभूषित किया जाएगा । सम्मान स्वरूप श्री मिश्र को 11000 रुपए धनराशि का चेक, सम्मान पत्र ,अंगबस्त्र , श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा । सुरेश बाबू मिश्रा ने एक बार फिर बरेली का गौरव बढ़ाया है । श्री मिश्र की इस गौरवपूर्ण साहित्यिक उपलब्धि पर साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डाॅ पवन पुत्र बादल, प्रांतीय महामन्त्री डाॅ शशि बाला राठी ,प्रांतीय संरक्षक उमेश चन्द्र शर्मा एवं डाॅ मोनिका अग्रवाल, निरुपमा अग्रवाल , प्रोफेसर पुरूषोत्तम पाटिल, प्रोफेसर डाॅ एस पी मौर्य, विकास सारस्वत, अंजना अंजुम, सुरेन्द्र वीनू सिन्हा ,निर्भय सक्सेना ,डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता , डाॅ वी के शर्मा ,डाॅ अनिल मिश्रा , प्रवीण कुमार शर्मा ,उमेश चन्द्र गुप्ता ,प्रोफेसर विनीता सिंह तथा डाॅ अनिल मिश्र ने हर्ष ब्यक्त किया और श्री मिश्र को बधाई दी ।