बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 हेतु पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को व्यापक जानकारी देने हेतु अर्बन हार्ट स्थित सभागार में पकार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग गांव-गांव जाकर डोर टू डोर सर्वे उचित प्रकार से करें, जिससे वोटर लिस्ट सही बने तथा तरह-तरह की भ्रांतियां न फैलें। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट बनाने हेतु जिस बीएलओ को जो लक्ष्य दिया जाये उसे शत प्रतिशत पूर्ण करें, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए। निर्वाचन प्रक्रिया में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसे पूरी ईमानदारी व गंभीरता के साथ निभाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे बीएलओ जो पुनरीक्षण कार्य हेतु सर्वाधिक ई-बीएलओ मोबाइल ऐप का प्रयोग करेंगे उन बीएलओ को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी तथा मोबाइल ऐप से मतदाताओं की एंट्री करने वाले बीएलओ को सामान्य मानदेय के अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने कहा कि समस्त बीएलओ निष्ठा पूर्वक कार्य करें और आगामी 29 सितम्बर 2025 तक घर-घर जाकर फार्म 11 पर सूचनाएं एकत्रित कर सम्बन्धित तहसील कार्यालय में एक प्रति अवश्य जमा करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समस्त बीएलओ के मोबाइल पर ई-बीएलओ मोबाइल ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, घर-घर जाकर गणना कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/बीएलओ उपस्थित रहे।