राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में हुआ भव्य आयोजन

बरेली। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के अवसर पर 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाले वृहद खेल एवं फिटनेस कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज स्पोर्ट्स स्टेडियम, बरेली में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का लखनऊ से खिलाड़ियों से परिचय एवं अभिभाषण का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से खिलाड़ियों को दिखाया गया। कार्यक्रम में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, वरिष्ठ खिलाड़ियों और खेल सचिवों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्रपाल गंगवार सांसद रहे। इस अवसर पर अरुण कुमार मंत्री, वन एवं पर्यावरण, उ.प्र. सरकार, उमेश गौतम महापौर, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एसीएम आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, क्षेत्रीय पार्षद अतुल कपूर, प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पटेल, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष आशीष गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पदमवीर सिंह (कबड्डी) एवं श्रीमती गीता शर्मा (हॉकी) सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद जी के जीवन और योगदान से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंचल मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। हॉकी प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले कार्यक्रम के अंतर्गत 14 वर्षीय बालकों की हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच में किंग्स इलेविन ने स्टार क्लब को 4-0 से हराया, जिसमें जहरान ने 2 गोल, लकी और उजैव ने 1-1 गोल किए।
दूसरे मैच में सेक्रेड हार्ट ने रिठौरा क्लब को 3-0 से हराया, तीसरे मैच में खेलो इंडिया सेंटर ने किंग्स इलेविन को 10-0 से पराजित किया तथा चौथे मैच में स्टेडियम ट्रेनीज ने सेक्रेड हार्ट को 3-0 से हराया। निर्णायक की भूमिका पुष्पेंद्र, राहुल, नितिन, राहिल, रोहित एवं आकृति ने निभाई। भारी वर्षा के कारण अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं स्थगित कर दी गईं। अब शेष प्रतियोगिताएं 30 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण का कार्य सांसद (राज्यसभा) मिथिलेश कुमार कठेरिया करेंगे।