एपीएस इण्टरनेशनल स्कूल में खेल दिवस पर अंतर स्कूलीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट हुआ,बच्चों ने दिखाया दमखम

बदायूं। एपीएस इण्टरनेशनल स्कूल में ’बदायूँ स्कूल्स सहोदया कॉम्पलेक्स के अंतर्गत ’खेल दिवस’ पर अंतर स्कूलीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। यह राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाया जाता है। आज का कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद के साथ-साथ खेल प्रेमी सुभाष चंद्र मिनोचा की स्मृति में आयोजित किया गया। खेल दिवस मनाए जाने को उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रूचि उत्पन्न करना तथा उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखना है। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करके इस उद्देश्य की पूर्ति में सहयोग कर रहा है। इस टूर्नामेंट में 13 टीमें- ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल, टिथोनस इण्टरनेशनल स्कूल, ब्लूमिंगडेल स्कूल दातागंज, महर्षि विद्या मंदिर, जीलॉट पब्लिक स्कूल, एच0पी0 इण्टरनेशनल स्कूल, मदर एथेना स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल, बी0आर0बी0 मॉडल स्कूल, एस0डी0बी0 पब्लिक स्कूल, अलहफीज स्कूल, ब्लूमिंगडेल बदायूँ व केन्द्रीय विद्यालय बदायूँ ने सहभागिता की। टूर्नामेंट के रेफरी (ऑफिशियल्स)- मयंक राठौर, शौर्य प्रताप सिंह, सत्यवीर सिंह यादव, दीपेश सिंह, रामावतार शाक्य, निशा सिंह, आरती, दीपेश कुमार सिंह, इकबाल अहमद थे। कार्यक्रम के गणमान्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, चयेरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक निलांशु अग्रवाल व निदेशिका नंदिता अग्रवाल थी। इस अवसर पर विद्याल के प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट व उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा व शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह उपस्थित थे। प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्या द्वारा माननीय अतिथि गणों को बुके देकर व वैज लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल व निदेशक निलांशु अग्रवाल ने शांति व सौदर्य के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चेयरमैन व निदेशक द्वारा वॉलीबाल खेलकर खेल का प्रारंभ किया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। खेल शिक्षिका अंजलि के निर्देशन में विद्यार्थियों ने योगा की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों द्वारा ’है तिरंगा शान अपनी’ गाने पर मनभावक नृत्य प्रस्तुत किया। पिरंगी पहियों वाली पोशाकधारी इन बालिकाओं ने वातावरण को देश प्रेमी की भावाना से ओत-प्रोत कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने स्वागत भाषण में इस भव्य आयोजन के लिए बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की सराहना की तथा सभी खिलाडियों से जोश उत्साह से खेलन की सलाह दी। उन्होंने इसे सीखने, बढ़ने व मित्रता बनाए रखने का अवसर बताया। विद्यालय के निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल ने कहा कि हमें टीम भावना से खेलना चाहिए। खेल हमारे अंदर अनेक गुणों का विकास करता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रेरक व्यक्तित्व के धनी खेल प्रेमी सुभाष चन्द्र मिनोचा जी को याद किया। विद्यालय के डिप्टी कप्तान सार्थक पाल ने सभी खिलाडियों को खेल की शपथ दिलाई। इन 13 टीमों में से सेमी फाइनल चार टीमों देलही पब्लिक स्कूल व बी0आर0वी0 मॉडल स्कूल तथा ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल व मदर अथेना स्कूल ने जगह बनाई।
जिसमें पहला सेमी फाइनल देलही पब्लिक स्कूल व बी0आर0वी0 मॉडल स्कूल में हुआ तथा दूसरा सेमी फाइनल ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल व मदर अथेना स्कूल के बीच हुआ। जिसमें बी0आर0वी0 मॉडल स्कूल ने देलही पब्लिक स्कूल को तथा ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल ने मदर अथेना स्कूल को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैंच ए0पी0एस0 इण्टरनेशनल स्कूल एवं बी0आर0वी0 मॉडल स्कूल के बीच हुआ जिसमें ए0पी0एस0 ने पहले सेट में 25-19 तथा दूसरे सेट में 25-14 से हराकर जीत हासिल की और बी0आर0वी0 मॉडल स्कूल इस मैंच का रनरअप रहा। आज के कार्यक्रम के संचालक प्रांजल शर्मा व अंजली त्रिपाठी थी। खेल कमेंट्री सनी वार्ष्णेय व सुमन कुमार कर ने की। खेल विभाग के लवनीश साह, नकी अहमद सैफी, रश्मि सिंह, चांद मोहम्मद, अंजलि व विवेक सिंह, कला विभाग की रचना यादव, मनोज सक्सेना व अर्चना का विशेष योगदान रहा। इनके अतिरिक्त अन्य सभी ने अपनी-अपनी निर्धारित ड्यूटी का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। कोचिज व ऑफिशियल को विद्यालय ने स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। खिलाडियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।