बरेली। राधाष्टमी के उपलक्ष्य में श्री राधा कृष्ण मंदिर, मारवाड़ी गंज में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन 30 अगस्त से 6 सितम्बर तक किया जायेगा जिसमें 30 अगस्त को मंगलाचरण एवं भागवत महात्म्य , 31 अगस्त को कपिल चरित्र एवं श्री राधाष्ठमी उत्सव , 1 सितम्बर को प्रहलाद चरित्र, ध्रुव चरित्र होगा, 2 सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं बधाई , 3 सितम्बर गोवर्धन पूजा छप्पन भोग , 4 सितम्बर को रूकमणी विवाह होगा , 5 सितम्बर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, फूलो की होली होगी और 6 सितम्बर यज्ञ पूर्ण आहुति के साथ समापन होगा। यह जानकारी पंडित शुभम दीक्षित ने देते हुये बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का गुणगान व्यास पीठ पर कथावाचक कैलाश नारायण दीक्षित द्वारा किया जायेगा। 29 अगस्त को राधा कृष्ण मंदिर से कलश यात्रा निकाली जायेगी।