प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से आमजन को मिल रही है निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें

Screenshot 2025-08-28 191445
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बदायूँ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ध्येय है कि नगरों से लेकर गाँव तक के सभी लोगों को निःशुल्क इलाज मिले। इसके लिए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी विस्तार किया है। प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में, विशेष कर गरीब और कमजोर वर्गों के लिए सुलभ, सस्ती, प्रभावी और विश्वसनीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। प्रदेश के मरीजों को निःशुल्क इलाज व मुफ्त दवायें दी जा रही हैं। प्रदेश में आयुष्मान भारत तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत प्रदेश के 1.80 करोड़ से अधिक परिवारों के लाभाथियों को प्रतिवर्ष प्रतिपरिवार 05 लाख रूपये तक का चिकित्सा बीमा कवर देते हुए निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत 5.32 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किये गये है। वरिष्ठ नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना से कवर किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत इलाज के लिए पूरे देश में सर्वाधिक 5,854 सरकारी व निजी अस्पतालों को सम्बद्ध किया गया है। इस योजनान्तर्गत अब तक 67.11 लाख से अधिक मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जा चुका है। प्रदेश सरकार ने 11 जिलों में 50 बेड के एकीकृत चिकित्सालय स्थापित किये है, जिसमें जनता को सभी रोगों की चिकित्सा जाँच आदि का लाभ दिया जा रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त 4890 विभिन्न एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है। देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गर्भवती, स्तनपान कराने वाली, काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए उन्हें लाभान्वित करने और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना लागू की है। प्रदेश में इस योजना के अन्तर्गत लाखों कामकाजी/मजदूरी करने वाली मातायें लाभान्वित हुई है। प्रदेश में प्रसव के समय मातृ मृत्युदर में भारी कमी आई है। उसी तरह विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान चलाकर ए.ई.एस/जे.ई. रोग पर प्रभावी नियंत्रण करते हुए बीमारी से होने वाली मृत्युदर में 98 प्रतिशत से अधिक कमी लाई गई है।
प्रदेश सरकार द्वारा मरीजों, गर्भवती महिलाओं को घर से चिकित्सालय तक लाने व वापस ले जाने हेतु निःशुल्क एम्बुलेन्स सेवाएं प्रदान की जा रही है। प्रदेश में 102 एम्बुलेंस सेवा के अन्तर्गत प्रदेश में कुल 2,270 एम्बुलेंस क्रियाशील हैं जिनके माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 (माह अप्रैल, 2024 से दिसम्बर, 2024) में 1,21,94,148 लाभार्थियों को परिवहन सेवा प्रदान की गयी है। इस सेवा का एवरेज रेस्पांस टाइम 2017 में 09 मिनट 05 सेकण्ड था, जिसे घटाकर वर्तमान में 06 मिनट 25 सेकण्ड हो गया है।
उसी तरह 108 एम्बुलेंस सेवा के अन्तर्गत प्रदेश में कुल 2,200 एम्बुलेंस क्रियाशील हैं जिनके माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 (माह अप्रैल, 2024 से दिसम्बर, 2024) में 46,11,509 लाभार्थियों को परिवहन सेवा प्रदान की गयी है जिसका एवरेज रेस्पांस टाइम 2017 में 16 मिनट 40 सेकण्ड था, जिसे घटाकर वर्तमान सरकार में 07 मिनट 07 सेकण्ड कर दिया गया है। जनपदों में 170 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम०एम०यू०) संचालित की जा रही हैं, जिसके माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 (माह अप्रैल, 2024 से नवम्बर, 2024) में 19,46,055 लाभार्थियों को ओ०पी०डी० एवं 4,19,827 लाभार्थियों को लैब टेस्ट की सेवा प्रदान की गयी हैं। गम्भीर रोगियों को मेडिकल टीम के साथ उच्च स्तरीय चिकित्सा इकाइयों में संदर्भित किये जाने हेतु कुल प्रदेश में 250 एडवॉन्स लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स समस्त जनपदों में क्रियाशील है, जिसके माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह दिसम्बर, 2024 तक 93,550 मरीजों को लाभान्वित किया गया है।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights